राजस्थान में साधू-संतों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आया है जहा हनुमानगढ़ जिले की संगरिया उपखंड के ग्राम भाखरांवाली में एक संत चेतनदास की हत्या कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, संत लंबे समय से गांव के बाहर वार्ड एक में बनी कुटिया में रहते थे। मंगलवार सुबह गांव के लोग कुटिया में पहुंचे तो उन्हें संत का शव कुटिया के बाहर पड़ा मिला। संत के शरीर पर चोट के निशान हैं। उनके मुंह और नाक से खून बह रहा था। पुलिस का शुरूआती तौर पर मानना है कि, संत की हत्या किसी पैनी चीज से वार करके की गई है।
जानकारी के अनुसार साधु चेतनदास 25 साल से भाखरावाली गांव में बनी अपनी कुटिया में रह रहे थे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने साधु चेतनदास का शव उनकी कुटिया के बाहर पड़ा हुआ देखा। आसपास खून भी बिखरा हुआ था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। संगरिया डीएसपी प्रतीक मील और संगरिया थाना अधिकारी हनुमानाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की है।