Voice Of The People

राजू श्रीवास्तव की हालत हुई बिल्कुल नाजुक,बस दुआओं का सहारा

देश के मशूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. लगातार 10 दिन से उनका इलाज चल रहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को देर रात एम्स के डॉक्टर ने बताया कि राजू के ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है. पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. उधर, परिवार के सभी लोग दिल्ली एम्स पहुंच चुके हैं.

राजू श्रीवास्तव की हालत हुई बिल्कुल नाजुक,बस दुआओं का सहारा
राजू श्रीवास्तव की हालत हुई बिल्कुल नाजुक,बस दुआओं का सहारा

लेटेस्ट वीडियो में सुनील पाल बेहद भावुक नजर आएं और राजू श्रीवास्तव के लिए फैंस से दुआ करने को कहा है. उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्वत के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है और वो कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं. सुनील पाल ने बताया कि डॉक्टर्स को भी नहीं समझ में आ रहा है कि क्या करें.

राजू श्रीवास्तव को लेकर जहां डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी है, तो उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ कर रहे हैं. लेखक मनोज मुंतशिर ने भी राजू के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक पीपी.

Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest