बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने कई आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर छापा मारा है।
सुनील सिंह जो राजद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं और वो लालू यादव के बहुत करीबी और खास है। उन्हें लालू यादव के परिवार में एक सदस्य के तौर पर देखा जाता है। राबड़ी देवी उन्हें अपना मुंहबोला भाई मानती हैं और हर साल उन्हें राखी बांधती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार CBI ने राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआइ की छापेमारी रेलवे में जमीन के बदले नौकरी वाले केस में चल रही है। यह छापेमारी कुल 25 स्थानों पर हो रही है। इसमें दिल्ली, पटना, मधुबनी, कटिहार और गुड़गांव के ठिकाने शामिल हैं। इसके अलावा अलग मामलों में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। बिहार के रोहतास जिले में भी छापेमारी चल रही है।
लालू यादव की पार्टी के राज्य सभा सांसद डॉ फैयाज अहमद के आवास पर ईडी ने सुबह-सुबह दबिश दी। ये छापा उनके मधुबनी आवास पर मारा गया। इस दौरान सीआरपीएफ के अफसरों के साथ जवानों की एक टीम भी ईडी की मदद के लिए वहां मौजूद थी।
आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर भी सीबीआई ने बुधवार की सुबह-सुबह ही रेड मारी। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की कई टीमें इस छापेमारी में लगी हैं और कुछ टीमों को बैकअप में भी रखा गया है। वहीं ईडी की टीम भी छापेमारी कर रही है।