सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज 4 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे अखिलेश यादव ने पिता को मुखाग्नि दी। उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया हैं. अब थोड़ी ही देर में राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था। 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वह अखिलेश यादव से गले मिलकर रोए। अनिल अंबानी और शरद पवार भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पैतृक गांव सैफई पहुंचे।