नई आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI मुख्यालय पहुंच चुके हैं। यहां उनसे इस नई नीति को लेकर सवाल-जवाब का दौर शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने के साथ एक कार रैली भी निकाली थी।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि ये लोग मुझे फंसाकर गिरफ्तार करना चाहते हैं। इससे पहले जब सिसोदिया सीबीआई दफ्तर के अंदर प्रवेश कर रहे थे तब उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई। उन्होंने भारी संख्या में खड़े आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई द्वारा आज आबकारी घोटाले में पूछताछ करने का दिन है। जिसको लेकर सीबीआई ने सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है।
ये पूछताछ 2 चरणों में कई जाएगी। मनीष सिसोदिया के बयान लिखित में तो दर्ज होंगे। ही साथ ही बयान दर्ज करते वक़्त वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। मुख्य तौर पर सवाल इन्हीं के इर्द-गिर्द होंगे। का फैसला किसका था?