Voice Of The People

सिर्फ पेनड्राइव ही नहीं सारे वीडियो और फोटो SIT तक पहुंचाएंगे, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान मामला खुलने पर प्रदीप भंडारी से कहा

इंडिया न्यूज़ के न्यूज डायरेक्टर और जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिशा सालियान मामले को फिर से खोलने और एसआईटी गठित करने पर शो किया। शो में विशेष रूप से महाराष्ट्र से बीजेपी विधायक नितेश राणे ने हिस्सा लिया और उन्होंने बात रखी। उन्होंने पूछा कि जब से देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी गठित करने की बात कही है, उसके बाद से किस राजनेता को डर लग रहा है?

प्रदीप भंडारी ने नितेश राणे से पूछा कि आप पेनड्राइव की बात करते थे, क्या पेन ड्राइव एसआईटी को सौंपेंगे? इसके जवाब में नितेश राणे ने कहा, “इसके पहले महाराष्ट्र में जो सरकार थी, उसने इस मामले और सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बहुत प्रयास किया कि सबूत दब जाए, उनके अधिकारियों ने प्रयास किया, लेकिन अब महाराष्ट्र में न्याय देने वाली सरकार है। हम सिर्फ पेनड्राइव ही नहीं बल्कि गवाहों को भी उन तक पहुंचाएंगे। इस मामले में छोटे बच्चों का भी एक एंगल है। इसलिए अब हर एंगल सामने आएगा, क्योंकि महाराष्ट्र में न्याय देने वाली सरकार है।”

प्रदीप भंडारी ने नितेश राणे से पूछा कि कौन सा नेता है जो एनजीओ चलाता है, जिसकी आप बात कर रहे हैं? इसके बारे में जवाब देते हुए नितेश राणे ने कहा, “पूरे महाराष्ट्र में सिर्फ एक ही नेता है जो आकर बार-बार कह रहे थे, मेरी इस केस में कोई गलती नहीं है। मैं पार्टी में नहीं मौजूद था, लेकिन मेरे जानने वाले लोग मौजूद थे। सब कुछ आंखों से देखा है। आदित्य ठाकरे ही बार-बार बयान दे रहे हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है। चोर की दाढ़ी में तिनका।”

SHARE

Must Read

Latest