सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को दो वर्ष पूरे हो गए लेकिन अभी तक सीबीआई ने कुछ खुलासा नहीं किया। लेकिन कूपर अस्पताल के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उनकी हत्या की गई थी। इसी मामले को लेकर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह से प्रदीप भंडारी ने बातचीत की और प्रियंका ने कुछ अहम खुलासे किए।
सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने कहा, “हम सबको पता है सुशांत कैसा था, उसका दिमाग कैसा था। हमारी सुशांत से बात होती थी और हमने तय किया था कि हम ये करेंगे और यथास्थिति को बदलेंगे। लेकिन मैं यहां अकेली बैठी हूं और वो चला गया। मेरे दिमाग में यह गूंज रहा है कि किसी ने मुझसे कहा था कि अगर कोई कुछ अलग करना चाहेगा तो उसे बाहर कर दिया जाएगा।”
' Sushant dared to challenge the status quo. He had a brilliant mind with a golden heart' –
Sushant Singh Rajput's sister Priyanka Singh gets emotional while talking about her brother in this exclusive conversation with Pradeep on India News. #JusticeForSSR @withoutthemind pic.twitter.com/zcF5zI3Jww
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 27, 2022
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने आगे कहा कि सुशांत इकलौते ऐसे व्यक्ति थे जो कला के क्षेत्र से आके नीति आयोग में बैठ रहे थे , उसकी पॉलिसी बना रहे थे। लेकिन कोई उनके इस योगदान को नहीं याद करता। उन्होंने इतने शानदार काम किया, इतनी अच्छी सिनेमा दिया जो हमे पता चलता है कि उसके बराबर नहीं था कुछ वहां। उसके पास शानदार दिमाग था। हमे जांच एजेंसी पर भरोसा है।”