Voice Of The People

कंझावला कांड: पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सौंपी गई बॉडी, रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि

एक चौंकाने वाली घटना में, रविवार तड़के बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक कार की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिसने उसके शरीर को कई किलोमीटर तक घसीटा। महिला की मौत के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने आज सभी पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ये घटना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात की बताई जा रही है यानी जब पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा था, उसी वक्त दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की एक लड़की को तोहफे में मौत मिली। 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके मुताबिक कंझावला इलाके में एक लड़की की डेडबॉडी मिली। डेडबॉडी पर एक भी कपड़ा नहीं था. पास में ही एक टूटी हालत में स्कूटी भी बरामद हुई।

पुलिस ने कंझावला के जिस कार्यक्रम से युवती आ रही थी, वहां से लेकर सुल्तानपुरी तक के 50 सीसीटीवी सहित करीब 200 जगहों की फुटेज कब्जे में ली है। पुलिस युवती और आरोपियों की कॉल डिटेल व सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपियों में से कोई युवती के संपर्क में तो नहीं था।

सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मौत मामले में युवती के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए शव को मृतका के घर ले जाया गया है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

कंझावला केस की पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके गुप्तांगों पर कोई चोट के निशान या घाव नहीं है। सूत्र के अनुसार डॉक्टर आज दो बजे अपनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जमा कर दिया है। पीड़िता के जींस, स्वाब को सुरक्षित रखा गया है। कल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया था। मेडिकल बोर्ड के ज़रिए पोस्टमार्टम किया गया था।

SHARE

Must Read

Latest