Voice Of The People

पश्चिम बंगाल: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव गेट और विंडो में आई दरार,NIA जांच की मांग

पश्चिम बंगाल में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया.

इस हादसे में ट्रेन के गेट और विंडो शिल्ड में दरार आ गई. इसके चलते कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. वहीं, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना की NIA जांच की मांग कर दी है.

भारतीय रेलवे ने बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पथराव में मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई।

अमित मालवीय ने कहा
घटना को लेकर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “बंगाल को उत्तर से दक्षिण को जोड़ने के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की सख्त जरुरत है.  जब सड़कों और एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की बात आती है, तो ममता बनर्जी लगातार डिजास्टर रही हैं. अब वह वंदे भारत को भी सुरक्षित नहीं कर सकती हैं! उन्हें शर्म आनी चाहिए.”

NIA जांच की मांग
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव। क्या यह उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है। मैं पीएमओ और रेल मंत्रालय से NIA को जांच सौंपने का आग्रह करता हूं। जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन अपराधियों को दंडित किया जाए।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest