बिहार के बक्सर जिले में पुलिस को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पर रहा है ,बताते चलें कि
मंगलवार की रात पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं-पुरुषों के साथ ही बच्चों पर बर्बरतापूर्वक लाठी बरसाईं इससे नाराज किसानों ने किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और बसों में आग के हवाले कर दिया है ,।
पुलिस की गाड़ियां भी फूंक डाली गई , दरअसल चौसा में SJVN के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है, इस प्रकरण में किसान मुआवजे को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे थे…
बताते चलें कि पुलिस ने आधी रात को किसानों के घरों में घुसकर जमकर लाठियां बरसाईं और घरों के सामानों को क्षति पहुंचाई और किसानों को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद आज किसानों का गुस्सा फूटा और किसानों ने पुलिस को खदेड़ दिया है लेकिन माहौल काफी तनावपूर्ण है । किसानों के पास पुलिस की बर्बरता का वीडियो भी है, जिसको लेकर वह कई सवाल भी पूछ रहे हैं और अब वह विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है ।
बताते चलें कि चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस के मंगलवार देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लांट में घुसकर हंगामा किया…लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी ।