Voice Of The People

नाटू-नाटू गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स PM मोदी ने दी बधाई कहा: ये उपलब्धि बेहद खास है

अमेरिका में चल रहे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उपलब्धि हासिल की है। PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा- ‘यह एक बेहद ऐतिहासिक पल है। फिल्म के कंपोजर एमएम कीरावाणी, एस एस राजामौली और आर आर आर की पूरी टीम को बधाइयां। भारत के लिए ये बेहद गर्व की बात है।’

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सांग अवॉर्ड से नवाजा गया है। अब इसी के साथ फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। इस इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में खुद एस एस राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सीक्वल की पुष्टि की है।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर ‘आरआरआर’ के सीक्वल के बारे में बात करते हुए राजामौली ने यह जानकारी भी दी कि इसकी स्क्रिप्ट पर कितना काम हुआ है। उन्होंने फिल्म के सीक्वल की पुष्टि करते हुए कहा, ‘जब यह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसका शानदार स्वागत किया था। उसी वक्त हमें इस फिल्म का सीक्वल बनाने का विचार आया। हमारे पास कुछ आइडिया थे, लेकिन उसमें से कोई भी प्रभावशाली नहीं था।’

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest