अंजलि हत्याकांड मामले में प्रदीप भंडारी के मुहिम की बहुत बड़ी जीत हुई है। दिल्ली के कंझावला इलाके में 21 दिसंबर की रात अंजली की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में धारा 302 नहीं जोड़ा था। लेकिन आज दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धारा 302 को जोड़ दिया गया है। इससे केस और मजबूत हो गया है।
वहीं दिल्ली पुलिस के इस कदम के बाद अंजलि के परिवार ने प्रदीप भंडारी का शुक्रिया अदा किया है। अंजलि के परिवार ने एक वीडियो जारी कर प्रदीप भंडारी को धन्यवाद कहा और यह भी कहा कि प्रदीप भंडारी और इंडिया न्यूज़ के अभियान के कारण इस मामले में धारा 302 जोड़ी गई।
Kanjhwala Death case victim Anjali's family thanks Pradeep Bhandari for the relentless campaign for Justice For Anjali on India News. Watch now – #JusticeForAnjali #AnjaliCase #302InAnjaliCase @pradip103 @JMukadma pic.twitter.com/m4qNmrCJxV
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 17, 2023
अंजलि के मामा प्रेम ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं प्रदीप भंडारी जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से और इंडिया न्यूज़ के अभियान की वजह से अंजलि के न्याय के लिए उम्मीद जगी है। अंजलि के मामा प्रेम ने कहा कि प्रदीप भंडारी जी और इंडिया न्यूज़ को धन्यवाद देता हूं। आपके सहयोग के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है।