Voice Of The People

अंजलि हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने जोड़ी 302 की धारा, प्रदीप भंडारी के मुहीम की बड़ी जीत

अंजलि हत्याकांड मामले में प्रदीप भंडारी के मुहिम की बहुत बड़ी जीत हुई है। दिल्ली के कंझावला इलाके में 21 दिसंबर की रात अंजली की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में धारा 302 नहीं जोड़ा था। लेकिन आज दिल्ली पुलिस ने इस मामले में धारा 302 को जोड़ दिया गया है। इससे केस और मजबूत हो गया है।

इंडिया न्यूज़ के न्यूज डायरेक्टर और जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी लगातार अंजलि के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कई बार अपने शो के माध्यम से अंजली के न्याय के लिए आवाज उठाई और दिल्ली पुलिस की आलोचना की क्योंकि पुलिस ने इस मामले में धारा 302 को नहीं जोड़ा था।

प्रदीप भंडारी ने कई बार अंजलि के परिवार से बात की और नेशनल टेलीविजन पर उन्हें विश्वास दिलाया कि अंजलि के न्याय के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे और पुलिस को धारा 302 जोड़ना ही होगा। आखिर में दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय से फटकार लगी और उसके बाद पुलिस ने अब धारा 302 जोड़ दिया है। इसके पहले गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का भी आदेश दिया था।

SHARE

Must Read

Latest