Voice Of The People

पोर्टब्लेयर से गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, बोले नेता जी को भुलाने के अनेक प्रयास किये गये

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज सुबह उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 126 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके अलावा पोर्टब्लेयर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा की नेताजी एक ध्रुव तारे की तरह हैं। उनको भुलाने के अनेक प्रयास किये गये। मगर मोदी जी ने नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मानना हो, कर्तव्य पथ पर उनकी प्रतिमा लगाना हो, सुभाष द्वीप पर उनका भव्य स्मारक बनाना हो, जैसे कई कदम उठाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया।

आगे अमित शाह ने अंडमान के लोगों के लिए किये गए मोदी जी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा की ‘मोदी जी ने अंडमान-निकोबार के 21 बड़े द्वीपों को परम वीर चक्र से सम्मानित जवानों का नाम देकर उनकी वीरता को सम्मानित करने व तीनों सेनाओं का उत्साहवर्धन करने का काम किया है। विश्व के किसी भी देश ने अपने जवानों के लिए ऐसा कदम नहीं उठाया’

उन्होंने आगे कहा की ‘अंडमान की इसी पावन भूमि पर स्वतंत्रता आंदोलन का तीर्थस्थान सेल्युलर जेल है। नेताजी ने भी इसी भूमि को सबसे पहले आजाद कर यहाँ तिरंगा फहराया’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और अंग्रेजों से लड़ने के उनके साहस को सलाम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बोस की याद में 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रही है. शाह ने ट्वीट किया- अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से नेताजी ने लोगों को संगठित किया और ‘आजाद हिंद फौज’ बनाकर आजादी के लिए सशस्त्र आंदोलन किया. उनके साहस और संघर्ष को पूरा देश नमन करता है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest