Voice Of The People

प्रदीप भंडारी के शो में वाणिज्य विभाग के पूर्व सचिव अजय दुआ ने बताया क्यों LIC के निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए

गुरुवार को प्रदीप भंडारी ने अडानी मामले पर डिबेट किया और इस डिबेट में भारत सरकार के वाणिज्य विभाग के पूर्व सचिव अजय दुआ भी शामिल हुए। प्रदीप भंडारी ने अजय दुआ से सवाल किया कि मैं समझ नहीं पाया कि एलन मस्क की कंपनी में पिछले साल 2022 पूरे साल स्टॉक प्राइस नीचे गई थी। ऐमज़ॉन ने 90 मिलियन डॉलर का कर्ज लिया है। इनको क्यों नहीं कहा कहा गया स्टॉक गिर रहा है तो इनकी आधारशिला गलत है।

इस सवाल के जवाब में अजय दुआ ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं कि LIC के अंदर और LIC ने अडाणी ग्रुप ऑफ कंपनी में कुल मिलाकर 30000 करोड़ रुपया इन्वेस्ट किया है। पहले इसकी वैल्यू 75000 करोड़ से ज्यादा हो गई थी और पिछले कुछ दिनों में जो हमने गिरावट देखी है उसके बाद भी 50000 करोड़ के करीब है।

आगे अजय दुआ ने कहा कि शेयर होल्डर का और इन्वेस्टर का जो LIC ने इन्वेस्ट की है, उसके ऊपर 20000 करोड़ रुपये का आज भी शेयरों के ऊपर फायदा हो रहा है। डेढ़ दो साल के अंदर पूरी इन्वेस्टमेंट हुई है तो 60% या 66% कौन की कंपनी में इतनी आसानी से शेयर होल्डर को मिलता है।

SHARE

Must Read

Latest