मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के दिन 10 फरवरी को एक साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश होगा और औद्योगिक विकास की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। उन्होंने पहले ही कहा है कि 10-12 फरवरी तक होने वाली समिट अभूतपूर्व होने जा रही है। सीएम ने समिट के आयोजन और जिलों में सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर देने को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि देश और विदेश में हुए रोड शो के साथ.साथ जिला स्तरीय निवेशक सम्मेलनों में उत्साहजनक परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य समारोह से सभी जिलों को जोड़ा जाएगा। जिलों के कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमियों निवेशकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:15 पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ भाषण देंगे। इस समारोह में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, एन चंद्रशेखरन सहित कई उद्योगपति शामिल होंगे।