Voice Of The People

UP Global Investor Summit: योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को सख्त निर्देश, आम लोगों को कोई असुविधा न हो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट की कमान संभाल ली है। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान मेहमानों, निवेशकों और आम लोगों को असुविधा न हो। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि जाम लगने की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्वेस्टर समिट के दौरान काफ़ी भीड़ रहेगी और वीवीआईपी मूवमेंट होगा, इसलिए जाम लगने की भी संभावना है। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी जिम्मेदारी निभाएं और किसी को कोई असुविधा न हो।

सीएम योगी ने प्रमुख अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाए और लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में साफ-सफाई रखी जाए। वहीं उन्होंने यातायात प्रबंधन के लिए एक बेहतर योजना तैयार करने का निर्देश दिया। बता दें कि प्रदेश की राजधानी में कुछ प्रमुख सड़कों पर जाम लगने की सूचना पर अधिकारी रूट डायवर्जन प्लान तैयार करें।

SHARE

Must Read

Latest