उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट की कमान संभाल ली है। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान मेहमानों, निवेशकों और आम लोगों को असुविधा न हो। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि जाम लगने की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन्वेस्टर समिट के दौरान काफ़ी भीड़ रहेगी और वीवीआईपी मूवमेंट होगा, इसलिए जाम लगने की भी संभावना है। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अधिकारी जिम्मेदारी निभाएं और किसी को कोई असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज लखनऊ में UPGIS-2023 के संबंध में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/K5s5U5Z9sS
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 8, 2023
सीएम योगी ने प्रमुख अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाए और लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में साफ-सफाई रखी जाए। वहीं उन्होंने यातायात प्रबंधन के लिए एक बेहतर योजना तैयार करने का निर्देश दिया। बता दें कि प्रदेश की राजधानी में कुछ प्रमुख सड़कों पर जाम लगने की सूचना पर अधिकारी रूट डायवर्जन प्लान तैयार करें।