Voice Of The People

एकनाथ शिंदे की हुई शिवसेना, चुनाव आयोग ने सुनाया बड़ा फैसला, उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका

शिवसेना के नाम और पार्टी के सिंबल पर हक को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। शिवसेना का नाम और पार्टी का निशान उद्धव ठाकरे से छिन गया है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और शिवसेना का चिन्ह तीर धनुष सौंप दिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग यह फैसला कर ले कि सिंबल और पार्टी का नाम किसके पास रहेगा।

चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि लोग हमसे जुड़ रहे हैं। ये सत्य की जीत है ये बालासाहेब के विचारों की जीत है। शिंदे ने कहा कि ये लाखों कार्यकर्ताओं की जीत है। वहीं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एकनाथ शिंदे को पार्टी का नाम मिलने पर बधाई दी है और इसे जनता की जीत बताया है।

वहीं उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले पर निशाना साधा और कहा है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि चोर चोर ही होता है। इस देश में आपातकाल है। इंदिरा गांधी ने तो घोषित करके आपातकाल लगाया था, लेकिन अभी अघोषित आपातकाल है।

SHARE

Must Read

Latest