Voice Of The People

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा, दीक्षाभूमि में अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर थे। अमित शाह ने शनिवार को नागपुर के रेशमबाग इलाके में दीक्षाभूमि स्मारक और डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। अमित शाह ने दीक्षाभूमि पहुंचकर भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर अंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।

इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने रेशमबाग में डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ के बी हेडगेवार का स्मारक है। अमित शाह ने डॉ. हेडगेवार और आरएसएस विचारक एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ मौजूद थे।

बता दें कि शुक्रवार की शाम नागपुर में आने के बाद अमित शाह ने नागपुर के फुटाला झील में एक विशेष संगीतमय फव्वारा और लाइट शो देखा।

SHARE

Must Read

Latest