राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने भयानक रूप ले लिया, जिसमें पांच लोगों को गोली मारी गई, इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते चलें की पटना के जेठुली गांव के पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव के अनुसार, रविवार दोपहर हमलोगों के पार्किंग ग्राउंड के पास मुखियापति सतीश राय उर्फ बच्चा राय का ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर रहा था। इसी दौरान मैं अपनी कार निकाल रहा था। मैंने सतीश राय के ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह नहीं माना। इतने में सतीश राय वहां पहुंचा और विवाद करने लगा। कुछ देर में उसके सहयोगी बंदूकें लेकर वहां पहुंच गए। इधर, मेरे परिजन सतीश राय को समझाने वहां पहुंचे। जब हमलोग कुछ बोल पाते सतीश राय और उसके सहयोगी गोलीबारी करने लगे। इसमें आधा दर्जन लोगों को गोली लग गई। रोशन और गौतम की मौत हो गई। चारों घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
पटना सिटी के जेठुली इलाके में पार्किंग को लेकर गोलीबारी होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में आग लगा दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामने करना पड़ा और भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, ईलाके में भारी पुलिस बल और फोर्स की तैनाती की गई ।
बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. एस. भट्ठी पुलिस का इकबाल बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं और राजधानी पटना के सिटी इलाके से सटे जेठुली में नेशनल हाइवे (NH) पर दो गुटों में ऑन रोड जमकर संघर्ष हो रहा है। एक-दो नहीं, पूरे 43 राउंड फायरिंग हुई। बात यहीं नहीं रुकी। फायरिंग में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई तो दूसरे पक्ष ने हत्या के गुस्से में आरोपी के घर और कॉम्युनिटी हॉल में आग लगा दी। नेशनल हाइवे पर घंटों तांडव हुआ। कॉम्युनिटी हॉल का सामान बाहर निकालकर सड़क पर जलाया जाता रहा।