Voice Of The People

संजय राउत के कहने पर उद्धव ठाकरे को बाला साहब की विचारधारा से समझौता करने का पश्चाताप भुगतना पड़ रहा: प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारी ने अपने शो जनता का मुकदमा में महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल पर बात की। प्रदीप भंडारी ने बताया कि किस प्रकार से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के हाथ से सब कुछ फिसलता जा रहा है। प्रदीप भंडारी ने अपनी दलील में उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोनों की कार्यशैली का भी जिक्र किया।

प्रदीप भंडारी ने कहा, “एकनाथ शिंदे मेहनत करके मुख्यमंत्री बने हैं जबकि उद्धव ठाकरे को सत्ता विरासत में मिली। उद्धव ठाकरे, संजय राउत समेत उनकी पूरी गैंग ने हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता किया और कांग्रेस और एनसीपी की कथित सेकुलर विचारधारा में शामिल हो गए। आज के समय में 70% से अधिक एमएलए और एमपी एकनाथ शिंदे और हिंदुत्व के समर्थन में है।”

प्रदीप भंडारी ने कहा, “संजय राउत जो आज की स्थिति में एक चुनाव भी नहीं जीत सकते और न कभी जीते हैं, वह कोर्ट के जरिए यह कह रहे हैं कि जल्दी से फैसला सुनाओ। वरना हमारे पैसे का क्या होगा? असलियत यही है कि इनका कभी हिंदुत्व से लेना-देना था ही नहीं और जो आज हो रहा है वह इनके लिए बड़ी सीख है।”

SHARE

Must Read

Latest