जन की बात के संस्थापक और इंडिया न्यूज़ पर जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल प्रस्तुत किया। इसके नतीजे 2 मार्च को आएंगे। इस एग्जिट पोल में प्रदीप भंडारी ने बताया कि त्रिपुरा में बीजेपी की वापसी हो सकती है। वहीं नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बन सकती है। जबकि मेघाल्या में किसी भी एक दल को बहुमत नहीं मिलेगा।
त्रिपुरा में बीजेपी सरकार
इंडिया न्यूज़ जन की बात पोल के अनुसार बीजेपी को त्रिपुरा में 29 से 40 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई जा रही है। बीजेपी को 39 से 43 प्रतिशत वोट भी मिल सकता है। जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में कांग्रेस और सीपीआईएम गठबंधन को 9 से 16 सीटें मिल सकती है, जबकि इनका वोट शेयर 37 से 41 फीसदी के बीच रह सकता है।
JAN KI BAAT – INDIA NEWS EXIT POLL WITH PRADEEP BHANDARI :
BJP+ projected to get anywhere between 29-40 seats in the 60 seat Tripura Assembly.#TripuraAssemblyElections2023 #JanKiBaatExitPoll @pradip103 pic.twitter.com/AxhEjnZP7p
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) February 27, 2023
वहीं त्रिपुरा की नई पार्टी टिपरा को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं। जबकि वोट शेयर 15 से 22 फ़ीसदी रह सकता है। जबकि अन्य दलों को भी एक ही हासिल हो सकता है और वोट शेयर एक से दो फीसदी रह सकता है।
मेघालय में किसी को बहुमत नहीं
मेघालय में इंडिया न्यूज़ जन की बात के पोल के अनुसार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। प्रदीप भंडारी ने जो जन की बात का एग्जिट पोल प्रस्तुत किया, उसके अनुसार एनपीपी को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं जबकि टीएमसी को 9 से 14 सीटें हासिल हो सकती हैं। वहीं यूडीपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 6 से 11, बीजेपी को 3 से 7, पीडीएफ को दो से चार और अन्य को 3 से 8 सीटें मिल सकती है।
JAN KI BAAT – INDIA NEWS EXIT POLL ON MEGHALAYA :
Candidate based elections observed in Meghalaya. Corruption & Development top issues that dominate Meghalaya. #MeghalayaElections2023 @pradip103 #JanKiBaatExitPoll pic.twitter.com/93FvyqcpGZ
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) February 27, 2023
वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 17 से 22 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। जबकि यूडीपी को 16 से 20 फ़ीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है। एनपीपी को 17 से 21 फीसदी, बीजेपी को 9 से 13 फीसदी, कांग्रेस को 12 से 15 फ़ीसदी, पीडीएफ को 4 से 9 फीसदी और अन्य को 10 से 15 फीसदी वोट मिल सकता है।
नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार
बता दें कि जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को नागालैंड में 35 से 45 सीटें मिल सकती हैं। जबकि एनपीएफ को महज 10 से 6 सीटें प्राप्त हो सकती हैं। वहीं अन्य दलों को भी 9 से 15 सीटें हासिल हो सकती हैं। बता दें कि नागालैंड में इस बार बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत के आसार दिखाई दे रहे हैं और सरकार बन सकती है।
JAN KI BAAT NAGALAND EXIT POLL ON INDIA NEWS :
NPF projected to get 10-6 seats. #NagalandElections2023 #JanKiBaatExitPoll @pradip103 pic.twitter.com/dNZASUzauF
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) February 27, 2023