गोरखपुर में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में 320 से ऊपर फरियादियों ने अपनी समस्या सीएम से बताई। भू-माफिया से पीड़ित, ग़रीब- बीमार लोग और कई तरह से पीड़ित लोग पहुंचे थे। सीएम ने जनता दरबार शुरु करने से पहले महंत दिग्विजय नाथ अवैध नाथ की पूजा अर्चना की और पीड़ितों के साथ पहुंचे बच्चों को चॉकलेट बांटें।
गुरुवार को जनता दरबार में सीएम ने कई करवाई भी की और कई कारवाई के आदेश भी जारी किए। जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े कई मामले आए। इन मामलों का संज्ञान लेते हुए सीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर भू-माफियाओं को बख्शा ना जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व से संबंधित समस्याओं के लिए जमीन की पैमाइश कराई जाए और थानों और तहसीलों में समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। बीमार पीड़ितों के आवेदन को देखते हुए सीएम ने कहा सीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरुरत मंदो की सूची तैयार कर उनकी सहायता की जाए। पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए।