Voice Of The People

जमीन के बदले नौकरी मामला: तेजस्वी यादव को CBI का दूसरी बार समन, नहीं होंगे CBI के सामने पेश ,जानिए वजह

जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाला’ मामले में सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शनिवार (11 मार्च) को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में बुलाया। हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के हेड क्वार्टर नहीं जाएंगे।

बताया गया है कि इससे पहले सीबीआई ने 4 फरवरी को भी समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब उन्हें एक और समन भेजा गया है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने लालू यादव से करीब पांच घंटे पूछताछ की। लंच से पहले दो घंटे से ज्यादा और इसके बाद करीब तीन घंटे तक टीम ने राजद सुप्रीमो से सवाल पूछे गए थे। वहीं, इसी मामले में सोमवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी।

सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।

Must Read

Latest