राजस्थान में ‘वीर नारी’ के प्रदर्शन का मामला बड़ा तुल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र की भी एंट्री हो गई है, उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को इस मामले में पत्र माध्यम से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और इसे तुरंत जारी करने का आदेेश दिया है।
राज्यपाल ने सांसद किरोड़ीलाल और ‘वीर नारी’ के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे समक्ष पेश होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस प्रकरण की गंभीरता और प्रकृति को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने ने लिखा कि शहीदों के परिवारों की देखभाल और उनका यथोचित सम्मान राज्य का दायित्व है, इसलिए वीरांगनाओं के अनुरोध पर जल्द विचार करें ।
पुलवामा के शहीदों की ‘ वीर नारी ‘ विधवाओं ने गहलोत सरकार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आईं। हालांकि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राज्य के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शकुंतला रावत ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया। सीएम अशोक गहलोत हालांकि इससे पीछे हट गए ।