इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
बताते चलें कि पाकिस्तान के ‘डॉन न्यूज’ के हवाले से बताया कि इमरान खान के खिलाफ एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले को लेकर गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बताते चलें कि इससे पहले इमरान खान की मुकिश्लें तोशाखाना मामले की वजह से भी बढ़ गई थीं और कोर्ट ने तोशाखाना केस में इमरान खान की पेशी से छूट की अपील को खारिज कर दिया था और उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को भी बरकरार रखा है। उनकी यह पेशी केस में चार्ज फ्रेम करने के लिए होगी, गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इमरान खान को सोमवार की दोपहर को एक बुलेटप्रुफ कार में घर से बाहर निकलते देखा गया।