दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है, दिल्ली पुलिस के नोटिस में उन पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी है जिनके यौन उत्पीड़न की बात कही गई थी। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया, इसके साथ ही राहुल गांधी को सवालों की एक लिस्ट भी भेजी गई है जिसमें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक बयान दिया था, राहुल गांधी ने कहा था कि एक लड़की उनसे कहा था कि उसके साथ बलात्कार हुआ है। उस लड़की से राहुल गांधी के बातचीत का हवाला भी दिया गया है।
बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पीड़ितों की डिटेल्स मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस संबंध में नोटिस देने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम राहुल गांधी के घर गई थी। इस नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव किया।
उन्होंने ये बात श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कही थी, इस पर पुलिस ने राहुल से पीड़ित महिलाओं की जानकारी मांगी है ।