अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण की काम में तेजी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की दिसंबर 2023 तक मंदिर के पहले तल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। जनवरी 2024 में रामलला अपने भव्य और विशाल मंदिर में विराजमान हो जाएंगे ।
मंदिर ट्रस्ट का अगला लक्ष्य अब दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य होगा, मंदिर नागरशैली तरीके से बनाया जा रहा है और इन मंदिरों की खास बात ये होती है कि ये काफी खुले रहते हैं, ऐसा ही इस मंदिर में होगा ये मंदिर के महासचिव चंपत राय का कहना है। अयोध्या मंदिर ट्रस्ट अपनी टाइम लाइन को लेकर पूरी तरह सजग है और निर्माण प्रक्रिया उसी के अनुरूप चल रही है ।
बताया कि रामलला के गुण मंडप और रंग मंडप के दीवार निर्माण कार्य लगभग पूरा हो रहा है। राम मंदिर की फर्श में लगने वाले संगमरमर के पत्थर भी तैयार हैं, जिन्हें मंदिर की छत लगने बाद लगाया जाएगा। पिलर निर्माण के बाद भव्य मंदिर की छत का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।