एक तरफ़ विपक्ष के कद्दावर नेता एकजुट होने का दावा कर रहे हैं और दुसरी तरफ़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है। इस तरह के बयान ने राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा, ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं।
टीएमसी के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी का मामला उठाते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर टिप्पणी की और जब तक वह माफी नहीं मांगते, बीजेपी संसद नहीं चलने देगी।
बीजेपी राहुल गांधी को विपक्ष के चेहरे के रूप में चाहती है जिससे बीजेपी को मदद मिले। पीएम के चेहरे पर फैसला करने की कोई जरूरत नहीं है।