Voice Of The People

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान, 13 को आएंगे नतीजे

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बताया कि कुल विधानसभा सीटों 224 में एक ही चरण में वोटिंग होगी। राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी। नोटिफिकेशन की तारीख 13 अप्रैल है। नामांकन भरने की तारीख 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल को रखी गई है। वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट 10 मई को डाले जाएंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आएगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं। कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं। 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे। 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे। 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे।100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।

चुनाव आयोग ने कहा है कि कन्राटक में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। 24 मई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

SHARE

Must Read

Latest