भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने बीते बुधवार को ‘राइजिंग इंडिया’ के मंच से विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय CBI ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाला था। इतना ही नहीं, अमित शाह ने कहा कि मैं खुद भी CBI के दुरुपयोग के भुक्तभोगी रहा हूं।
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर जवाब देते हुए, अमित शाह ने कहा, “वे अदालत क्यों नहीं जाते? जब पेगासस मुद्दा उठाया गया था तो मैंने कहा था कि अदालत में सबूत के साथ जाओ, लेकिन उन्होंने नहीं किया।”
गृहमंत्री अमित शाह ने उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव करने के आरोपों का भी जवाब देते हुए कहा, “छिपाने या डरने की कोई बात नहीं है।”कानून निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रहा है।