पश्चिम बंगाल के रिसड़ा में रविवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा में हिंसा की घटना घट गई थी। वहीं इस घटना में हुगली के पुरसुड़ा से बीजेपी के विधायक बिमान घोष घायल बुरी तरह हो गए हैं। उन्होंने इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है। हिंसा को लेकर सोमवार को पूरे रिसड़ा इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। इलाके में रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया।
हिंसा में घायल बीजेपी विधायक बिमान घोष ने राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो अलग-अलग पत्र में हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय बलों की तैनाती और हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि यहां लोग सुरक्षित नहीं है।
बिमान घोष ने अमित शाह को चिट्ठी में लिखा है, “किस तरह शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए। बम फेंके गए। जब यह जब यह शोभायात्रा बड़ा मस्जिद की तरफ से गुजर रही थी तब यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि मैं इस हिंसा की घटना की निंदा करता हूं। कृपया आप यहां पर केंद्रीय बल नियुक्त करवाए।”