कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे पीएम मोदी को उनका ड्यू क्रेडिट देना चाहिए। मैंने उनके साथ जो किया बावजूद उसके वह मेरे प्रति बेहद उदार थे। विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उनको किसी भी मुद्दे पर चाहे वह आर्टिकल 370 हो या फिर सीएए, या हिजाब पर मैंने नहीं बख्शा लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मुझसे कभी इसका बदला नहीं लिया।”
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी इस आघात को सहन कर सकते थे, उनमें सहनशक्ति थी। उन्हें जनता का समर्थन हासिल था और उनका सम्मान था। वर्तमान में कांग्रेस लीडरशिप का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं है ये वर्तमान कांग्रेस के लिए मंथन का विषय है।”
बताते चलें कि बीते वर्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ लिया था और जम्मू-कश्मीर में अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का गठन कर लिया था। पार्टी छोड़ने के दौरान उन्होंने उन्होंने सोनिया गांधी के नाम पर लिखे अपने इस्तीफे वाले पत्र कांग्रेस की दुर्गति के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने 2013 में जो अध्यादेश फाड़ा था, उससे उनकी छवि खराब हुई थी। उन्होंने कांग्रेस में चापलूसों को महत्व मिलने और पुराने लोगों को किनारे लगाने का आरोप भी लगाया था।