Voice Of The People

Bengal: हनुमान जयंती पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती, इन इलाकों में तैनात सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सेज

हनुमान जयंती समारोहों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में राज्य पुलिस की मदद करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता, हुगली और बैरकपुर के कई हिस्सों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट, जोरासांको, पार्क सर्कस, किद्दरपुर और बंदरगाह क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शहर के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों के साथ बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। कानून व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हुगली पुलिस और उत्तर 24 परगना में बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी भी वहां तैनात केंद्रीय बलों के साथ हैं।”

हुगली और हावड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में रामनवमी की शोभा यात्राओं के दौरान हिंसक झड़पें होने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तीन कंपनी तैनात की गई हैं। हर कंपनी में 150 कर्मी हैं। वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि वह पूरे बंगाल में हनुमान जयंती पर 500 कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Must Read

Latest