बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम आवास में इफ्तार पार्टी देंगे। सीएम ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री आवास में दिए जाने वाले इफ्तार पार्टी की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है। बताते चलें की नीतीश कुमार जब से बिहार में सरकार संभाल रहें हैं कोरोना के काल को छोड़ दें तो हर साल इफ्तार पार्टी देते रहे हैं।
बताते चलें कि इसके ठीक बाद जदयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार 8 अप्रैल को, तेजस्वी की ओर से दावत-ए-इफ्तार 9 अप्रैल को, जीतन राम मांझी की ओर से 16 अप्रैल को, कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से अगले सप्ताह इफ्तार देने की तैयारी है।
लाल किले मामले पर बीजेपी ने तंज कसा था। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए अपने ट्वीट में कहा कि लाल किला का सपना पूरा हो गया अब एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा ले ।