Voice Of The People

बीजेपी कैसे बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, प्रदीप भंडारी ने किया विश्लेषण

बीजेपी ने 6 अप्रैल को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे दुनिया भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। वहीं जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का विश्लेषण किया और बताया कि उनके बयान के क्या मायने हैं और बीजेपी इतनी बड़ी पार्टी कैसे बन गई।

प्रदीप भंडारी ने बताया कि बीजेपी की इतनी बड़ी पार्टी बनने के 3 सबसे बड़े कारण हैं। पहला है कि आइडलोजी- 1980 के बाद बीजेपी ने कभी भी अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया। जब हिंदुत्व के विचार से लोग कन्नी काटते थे, उस दौरान बीजेपी हिंदुत्व विचारधारा पर चली और आज स्थिति क्या है यह आप सभी देख सकते हैं।

वहीं बीजेपी के उत्थान का दूसरा सबसे बड़ा कारण है लीडरशिप। आज बीजेपी के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो देश ही नहीं दुनिया में भी पॉपुलर है। इससे बीजेपी को फायदा मिलता है और वह अपनी और पार्टी की बात को आसानी से देशवासियों तक पहुंचाते हैं।

वहीं बीजेपी की सफलता का तीसरा सबसे बड़ा कारण संगठन है। बीजेपी जब पहले जनसंघ थी और उसके बाद जब 80 के दौर में बीजेपी बनी तब से ही बीजेपी संगठन पर काम करती आ रही है। बीजेपी ने पन्ना प्रमुख के कॉन्सेप्ट पर काम किया और हर बूथ तक पहुंचने का प्रयास किया और उसका फायदा भी मिला।

बीजेपी ने तीनों मंत्रों पर काम किया और इस कारण बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। अगर आप किसी अन्य पार्टी को देखेंगे तो उसमें इन तीन में से एक या दो चीजें होंगी, लेकिन तीनों नहीं है।

SHARE

Must Read

Latest