कर्नाटक कांग्रेस के दूसरी लिस्ट में बीजेपी के बागी 3 विधायक को टिकट देने पर कांग्रेस और बीजेपी आमने – सामने आ चुकी है। बताते चलें कि कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में चुनाव होने हैं और कर्नाटक कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक गोपालकृष्ण को मोलकालमूरु, बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व एमएलसी बाबूराव चिंचनसुर को गुरमिटकल और बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले एक और एमएलसी को टिकट दिया गया है।
इसके साथ ही जेडीएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व विधायक श्रीनिवास को गुब्बी से मैदान में उतारा गया है। इस लिस्ट में फिलहाल कोलार के उम्मीदवार की घोषण नहीं की गई है।
कुछ चुनाव विशेषज्ञ के अनुसार कर्नाटक में इस बार की सियासत थोड़ी अलग तरीके की देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि जिस तरीके से पिछले चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार तो बना ली थी, लेकिन सियासी उथल-पुथल में वह सरकार नहीं चला पाए थे। इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए अपनी सभी सियासी गोटियां सेट कर रही है।