बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर कर्नाटक चुनाव में टिकट बंटवारे पर महामंथन जारी है। सुबह 10 बजे ये बैठक शुरु हुई थी। शुक्रवार को भी देर रात दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में कर्नाटक में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीएस येदुरप्पा समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
करीब 3 घंटे तक चली इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा तो हुई। लेकिन लिस्ट फाइनल करने के लिए आज एक और बैठक करने का फैसला हुआ। विशेष सूत्र की मानें तो आज के बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता येदुरप्पा बैठक में हिस्सा लेंगे ।
बताते चलें कि राहुल गांधी पर हमला करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि राहुल ने विदेश में इसलिए सवाल उठाए, क्योंकि यहां देश में लोगों ने उनकी पार्टी को ‘नजरअंदाज’ किया है। उन्होंने कहा, “चूंकि भारत में सभी कांग्रेस को नजरअंदाज कर रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी विदेश गए और हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठाए।”