प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सुबह 11:45 बजे उन्होंने तेलंगाना में 11300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उसके बाद सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन महीने के भीतर यह तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है ।
पीएम मोदी आज शाम को ही तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचें। प्रधानमंत्री चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे और दोपहर करीब 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताते चलें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया। इस टर्मिनल भवन को 1,260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन के जुड़ने से हवाईअड्डे की यात्री सेवा क्षमता 23 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) से बढ़कर 30 एमपीपीए हो जाएगी।
The wonderful cities of Chennai and Coimbatore have even better connectivity thanks to the Vande Bharat Express. Flagged off the train and also met young friends on the occasion. pic.twitter.com/srlIf91PlL
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल आर. एन. रवि भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा की रामकृष्ण मठ का मैं बहुत सम्मान करता हूं और इस मठ ने मेरे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।