Voice Of The People

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम ने कर्नाटक टाइगर रिजर्व का दौरा किया, बोले- 4 साल में देश में बढ़े 200 बाघ

कर्नाटक के बांदीपोर टाइगर रिजर्व में 20-किमी की जंगल सफारी का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरा किया।

‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 2022 की जनगणना के आधार पर बाघों की आबादी का नवीनतम आंकड़ा जारी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बांदीपुर टाइगर रिजर्व में संरक्षण के प्रयासों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम सभी एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है।’

पीएम मोदी ने बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए हैं। वर्ष 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी। पिछले 4 साल में 200 बाघ बढ़े। इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है (विदेशी गणमान्य लोगों से) मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं।’

SHARE

Must Read

Latest