त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा की पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बारे में कहा, यह दर्दनाक है। हर कोई शांति चाहता है, पश्चिम बंगाल हिंसा लंबे समय से संस्कृति बन गई है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री माणिक साहा बीते शनिवार को को विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” में भाग लेने कोलकाता पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामनवमी के दौरान प्रदेश में हुई हिंसा पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने हावड़ा में हुई हिंसक झड़प और आगजनी को पश्चिम बंगाल की संस्कृति का हिस्सा बताया।
बताते चलें कि रामनवमी के मौके पर हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी।