पश्चिम बंगाल में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुई हिंसा हुई थी। जूलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में एनएचआरसी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने सोमवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर कई सवाल खड़े किए। इस टीम के प्रमुख रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और हुगली में हुई हिंसा के पीछे सीएम ममता बनर्जी की विफलता जिम्मेदार है। रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सारे नियमों का उल्लंघन किया है।
रिपोर्ट में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए। रिपोर्ट में कहा गया कि सीएम ममता की विफलता की वजह से राज्य में हिंसा हुई। बता दें कि बीते हफ्ते जब एनएचआरसी की टीम पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की जांच करने हुगली पहुंची थी तो बंगाल पुलिस ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया था।
रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, “यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता का मामला है। दूसरा एक संवेदनशील सरकार दोषियों पर कार्रवाई में देर नहीं लगाती, जबकि यहां उल्टे पीड़ितों पर ऐक्शन हुआ। कुछ इलाकों में पुलिसबल तैनात था लेकिन जब उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू किए तो पुलिस वहां से पूरी तरह से हट गई। कुछ इलाकों में जबरन लोग घुसे और एक तबके के घरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई।”