कर्नाटक में चल रहे अमूल-नंदिनी विवाद को लेकर आज राष्ट्रवादी पत्रकार प्रदीप भंडारी ने जब कांग्रेस के राजनितिक स्टंट की पोल ट्विटर पर खोली तो कांग्रेस के एक प्रवक्ता बिलबिला उठे और सरेआम ट्विटर पर प्रदीप भंडारी को गुंडों जैसी धमकी देने लगे। इसके बाद लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता को आइना दिखाया।
दरअसल प्रदीप भंडारी इन दिनों कर्नाटक में है और इलेक्शन का सर्वेक्षण कर रहे हैं। कर्नाटक में इस वक़्त अमूल-नंदिनी विवाद को लेकर घमासान मचा हुआ है। और कांग्रेस की तरफ से लगातार अमूल-नंदिनी विवाद को पोलिटिकल स्टंट बनाने की कोशिश जारी है।
इसी विवाद पर कांग्रेस की पोल खोलते हुए आज प्रदीप भंडारी ने ट्विटर पर अपनी एक दूध पीते हुए फोटो पोस्ट की। जिसमे प्रदीप भंडारी ने लिखा – जैसा कि 2019 में बताया गया है कि नंदिनी ने मुंबई में प्रति दिन 85,000 लीटर दूध की बिक्री दर्ज की, जब उन्होंने पुणे में पाउच वाले दूध की बिक्री शुरू की तो वे पुणे में प्रति दिन 11,000 लीटर दूध बेच रहे थे। नंदिनी के विस्तार के अनुसार उनके रडार पर अन्य शहरी केंद्र महाराष्ट्र में नागपुर और नासिक थे। कर्नाटक में यह प्रति दिन 8.4 मिलियन लीटर की खरीद करता है, और 24,000 गांवों में मौजूद है और नंदिनी दूध किसी भी अन्य समकालीन दूध ब्रांड की तुलना में औसतन 13 रुपये सस्ता है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अमूल 2015 से उत्तरी कर्नाटक में मौजूद है। और यह केवल बैंगलोर में लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जैसे अन्य दूध ब्रांड जैसे कंट्री डिलाइट उपलब्ध हैं।
कुछ अतिरिक्त वोटों के लालच में कांग्रेस के नेता एक विभाजनकारी कहानी गढ़ रहे हैं जो राज्यों में व्यापारिक भावनाओं को आहत करने के लिए उल्टा असर कर सकती है। क्या होगा यदि अन्य राज्य नंदिनी पर इस तर्क को लागू करना शुरू कर दें? वही राजनेता कर्नाटक में काम करने वाले दूसरे राज्यों के लोगों पर ‘स्थानीय नौकरियां’ लेने का आरोप लगाने से नहीं रुकेंगे। मूल रूप से वे चाहते हैं कि कर्नाटक एक आर्थिक रूप से प्रगतिशील राज्य बंगाल की राह पर चले, जहां लोगों को गरीब रखने की राजनीति करने वाले राजनेताओं द्वारा आर्थिक समृद्धि से लोगों को वंचित रखा जाता है।
As reported in 2019 Nandini registered a sale of 85,000 Litres of milk per day in Mumbai, when they launched the sale of pouched milk in Pune they were selling 11,000 litres of milk per day in Pune. As per Nandini's expansion other urban centres on their radar were Nagpur, &… pic.twitter.com/kkshkpSJoY
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 10, 2023
बस इसके बाद कांग्रेस के एक प्रवक्ता कार्मु चौधरी बिलबिला उठे और उन्हें प्रदीप भंडारी की बात इतनी चुभी की उन्होंने प्रदीप भंडारी को सरेआम ट्विटर पर धमकी दे डाली.
चौधरी ने लिखा – एक पत्रकार के रूप में कांग्रेस पर हमला करके प्रदीप ने अपने आप का पर्दाफ्श कर दिया है, मै कर्नाटक कांग्रेस से आग्रह करता हूँ की पत्रकार के रूप में घूम रहे इस बीजेपी एजेंट को ढूंढें और इसे कर्नाटक से खदेड़ दे.
By attacking the Congress and that too as a Journalist , you have further exposed yourself. Will request @INCKarnataka to chase out this BJP agent masquerading as a Journalist. @DKShivakumar @LavanyaBallal #Nandini
— Kamru Choudhury (@Kamru_Choudhury) April 10, 2023
लोगों ने दिखाया आइना
कांग्रेस प्रवक्ता की धमकी का जवाब देते हुए लेखक और इतिहासकार जेवीसी श्रीराम ने लिखा – कांग्रेसियों का यही रवैया है। तुम कौन होते हो लोगों को भगाने वाले। अधिकांश राज्यों में आपकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया गया है। मर्यादा बनाए रखें वरना आप हर जगह हार जाएंगे।
This is the attitude of Congressmen. Who are you man to chase out people. Your party has been chased out of power in most states. Maintain dignity or else you would lose everywhere. https://t.co/lI5C8MC81J
— JVCSreeram (@BullsEyeReturns) April 10, 2023