Voice Of The People

गुलाम नबी आजाद के दावे पर बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा- किस उद्योगपति से मुलाकात की और क्यों?

पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अपनी नई किताब के विमोचन के बाद मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने विदेश में जाकर एक ‘अवांछित बिजनेसमैन’ (Undesirable Businessmen) से मुलाकात की थी। इसे लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि ये बिजनेसमैन कौन है?

गुलाम नबी आजाद के दावे पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए राहुल गांधी से पूछा कि ये बिजनेसमैन कौन थे? बीजेपी के अपने ट्विटर हैंडल से गुलाम नबी आजाद के इंटरव्यू की क्लिप को शेयर की। इसके साथ ही कैप्शन में गुलाम नबी आजाद को कोट करते हुए लिखा गया है कि राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं। बीजेपी ने पूछा है कि राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किसलिए की गई?”

राहुल गांधी ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें अडानी के नाम के साथ गुलाम नबी आजाद का भी नाम लिखा हुआ था। इसको लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि वह मेरा बिजनेसमैन के साथ संबंध जोड़ रहे हैं, जबकि उनके पूरे परिवार का उद्योगपतियों के साथ करीबी संबंध रहा है।

SHARE

Must Read

Latest