भारत सरकार में इंफॉर्मेशन कमिश्नर और वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर लगातार ओटीटी पर अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में वह #SaveCultureSaveNation नाम की मुहिम भी चला रहे हैं, जो ओटीटी पर अश्लीलता के खिलाफ है। पिछले कई महीनों से वे इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं और उन्हें बड़ी-बड़ी हस्तियों का समर्थन भी मिल रहा है। इसी क्रम में अब सलमान खान ने भी ओटीटी पर अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाई है।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने ओटीटी पर सेंसरशिप की मांग की है। उन्होंने कहा कि ओटीटी पर सेंसरशिप होना चाहिए क्योंकि अश्लीलता बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15-16 साल का बच्चा ओटीटी पर गाली गलौज देख रहा है, लेकिन क्या आप इसे सहन करेंगे जब आपकी बेटी पढ़ने के बहाने ओटीटी पर गलत चीजें देखेगी?”
#SaveCultureSaveNation Mission against perverted on audio-visual platforms welcomes @BeingSalmanKhan ‘s stand against obscenity on OTT & implores him to take a uniform stand in national interest as other platforms are not free from it . We need more such voices from B’wood. https://t.co/AfUwUcVNvp
— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) April 7, 2023
वहीं सलमान खान के बयान पर उदय माहुरकर ने ट्वीट कर कहा, “ऑडियो-विजुअल प्लेटफॉर्म पर विकृत के खिलाफ #SaveCultureSaveNation मिशन ओटीटी पर अश्लीलता के खिलाफ सलमान खान के स्टैंड का स्वागत करता है। हमें बॉलीवुड से ऐसी और आवाजों की जरूरत है।”