Voice Of The People

ED के सामने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पेशी, Land for Job मामले में पूछताछ

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे। लैंड फॉर जॉब मामले में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी। तेजस्वी यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली रवाना हो गए। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने भी 25 मार्च को तेजस्वी से पूछताछ की थी।

सीबीआई ने जब तेजस्वी यादव को पहले समन भेजा था तो उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दरअसल तेजस्वी चाहते थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो। लेकिन पिछले महीने 16 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को CBI के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। उस दौरान कोर्ट में CBI ने तेजस्वी यादव को भरोसा दिया था कि उनकी गिरफ्तार नहीं की जाएगी।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों के साथ साथ उनके नजदीकी लोगों से भी पूछताछ हो चुकी है। CBI के आरोप के अनुसार 2004 से 2009 के बीच भारत के रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन कर नौकरियां दीं। नौकरी देने के बदले में जमीन ली गई। सीबीआई इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर चुकी है।

SHARE

Must Read

Latest