बीजेपी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। वहीं इसके एक दिन बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व स्पीकर कागोडु थिम्मप्पा की बेटी डॉ राजनंदिनी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुईं।
वहीं राजनंदिनी के बीजेपी में शामिल होने पर उनके पिता खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी इस तरह का कदम उठाएंगी। कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कागोडु थिम्मप्पा ने कहा, “मैंने अब यह खबर सुनी। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह (डॉ राजनंदिनी) ऐसा करेंगी। यह दुर्भाग्य की बात है। इसके पीछे जरूर कोई बात होगी। यह हरतालु हलप्पा (भाजपा नेता) की रणनीति हो सकती है। मैं उनसे बात करने की कोशिश करूंगा। मैं हमेशा कांग्रेस के पक्ष में खड़ा रहूंगा, मैं कांग्रेस पार्टी के लिए काम करूंगा।”
बता दें कि मंगलवार को ही बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की है। इस सूची में 189 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं बचे हुए उम्मीदवारों की भी सूची दो-तीन दिन में जारी हो जाएगी। बीजेपी ने डीके शिवकुमार के खिलाफ आर अशोक जैसे दिग्गज नेता को मैदान में उतारा है, तो वहीं सिद्धारमैया के खिलाफ वी सोमन्ना को मैदान में उतारा है।