अमृतसर में बीती रात हमलावरों ने पंजाब भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर सिंह को गोली मार दी। लहूलुहान भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमृतसर में इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जा चुकी है। पिछले कुछ समय से पंजाब में हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। बलविंदर सिंह पर हुए हमले के बाद एसपी जुगराज सिंह उनके घर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
बताते चलें कि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। अभी कुछ दिनों पहले अमृतसर में ही तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया था कि सहायक उपनिरीक्षक भूपिंदर सिंह ने अपनी पत्नी बलजीत कौर और अपने बेटे लवप्रीत सिंह की अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी थी ।
बताया जा रहा है कि गिल को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी है। परिजनों के मुताबिक हमलावरों ने पहले गेट की घंटी बजाई। जब गिल बाहर निकले, तो वे उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। परिजनों ने बलविंदर गिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया ।