Voice Of The People

Karnataka Elections: सीएम बसवराज बोम्मई ने दाखिल किया नामांकन, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया रोड शो 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। शिगगांव विधानसभा सीट से बसवराज बोम्मई को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं वर्तमान में इसी सीट से विधायक हैं। वहीं सीएम के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। इसके अलावा मशहूर अभिनेता किच्चा सुदीप भी सीएम के नामांकन में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेंगलुरु में है और वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। नामांकन से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम बसवराज बोम्मई के साथ एक रोडशो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए।

वहीं कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी. वाई विजयेंद्र ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। इसे कोई नहीं रोक सकता। विजयेंद्र 50,000 मतों के अंतर से जीतेंगे।”

Must Read

Latest