सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से जुटी है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब और यूएई के समकक्षों से बात की है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है और दोनों ने जमीनी स्तर पर अपने व्यावहारिक समर्थन का आश्वासन दिया है। राजधानी खार्तूम स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से घरों के अंदर रहने की अपील की है।उनसे जरूरी सामान और दस्तावेज भी साथ में रखने को कहा गया है।कर्नाटक सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि सूडान में राज्य के 181 लोग फंसे हैं।
सूत्रों के अनुसार सूडान में भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक नई सलाह जारी की है। इसमें भारतीयों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और शांत रहने का आग्रह किया।
सूडान में फंसे कर्नाटक के निवासी एस प्रभु ने कहा, ‘हम भोजन और पीने के पानी की सुविधा के बिना किराए के घर में फंसे हुए हैं। बैकग्राउंड में गोलियों और गोलाबारी की आवाजें सुनी जा सकती हैं। कोई भी हमारी समस्या का जवाब नहीं दे रहा है और हमें नहीं पता कि हम भारत कैसे लौटेंगे। आयुर्वेदिक उत्पादों को बेचने के लिए अपने परिवार के साथ सूडान गए प्रभु ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनके पास तीन दिनों से खाना नहीं है और जिस इमारत में वे रह रहे हैं । उसकी पानी की टंकी जल्द ही सूख जाएगी ।
दूतावास ने रविवार को कहा कि खार्तूम में गोली लगने से एख भारतीय नागरिक की मौत हो गई। सूडान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सूचना और सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने पहले से ही एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।